पुलिस ने नकली डाबर आंवला तेल फैक्टी पर छापेमारी कर 02 अभियक्तों को 582 सीसी नकली तेल एवं अन्य सामान सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने नकली डाबर आंवला तेल फैक्टी पर छापेमारी कर 02 अभियक्तों को 582 सीसी नकली तेल एवं अन्य सामान सहित किया गिरफ्तार


अवैध कारोबार के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतत्व में थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस ने अवैध डाबर आंवला तेल बनाकर बिक्री करने वाले 02 अभियुक्तों को 582 सीसी नकली तेल भरी हुई एवं 358 खाली सीसी एवं अन्य सामान सहित गिरफ्तार गया।


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण


आज दिनांक को वादी गोपाल कमार झा अधिकत जांचकर्ता डाबर कंपनी द्वारा थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत अशोक नगर में नकली डाबर आंवला तेल फैक्ट्री के संबंध में सचना दी गई थी। सूचना के आधार पर थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0स0 179/2020 धारा 420 भादवि व 63,64,65 कॉपी राइट अधिनियम व 103,104 ट्रेडमार्क अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके संबंध में आज दिनांक  को प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हए थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्र के अशोक नगर मुस्लिम कालोनी पर उक्त फैक्ट्री पर छापेमारी कर 02 अभियुक्तों को अवैध रुप से नकली डाबर ऑवला तेल बनाते हुये गिरफ्तार किया।


पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से नकली तेल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग नकली ऑवला तेल बनाकर उस पर डाबर कंपनी का फर्जी स्टीकर लगाकर बाजार में बेचते है जिसकी बाजार में सप्लाई हमारे दोनों बेटे चाँद एवं इमरान करते है जो कि पुलिस की छापेमारी से पूर्व वहाँ से फरार हो गये।


 उक्त प्रकरण के संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर कूटरचना कर नकली तेल पर फर्जी स्टीकर लगाकर बिक्री के संबंध में म0अ0स0 179/2020 में धारा 467,468,47 भादवि की बढोत्तरी कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।


गिरफ्तार अभियुक्त


1. मोहम्मद शहजाद पुत्र मो0 हनीफ निवासी अशोक नगर मुस्लिम कालोनी थाना फ्रे0 कालोनी इटावा।
2 रुखशाना पत्नी मोहम्मद शहजाद निवासी अशोक नगर मुस्लिम कालोनी थाना फ्रे0 कालोनी इटावा।


बरामदगी


1. 582 सीसी भरी हुयी नकली डाबर ऑवला तेल
2. 358 खाली सीसी
3. 7540 पीस स्टीकर (रैपर डाबर आँवला)
4. 01 पैकिंग मशीन
5. 170 प्लास्टिक पॉलीथीन


पुलिस टीम


 अतुल कुमार लखेरा प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी मय टीम


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ