पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 04 कुन्तल लहन मौके पर किया नष्ट

पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 04 कुन्तल लहन मौके पर किया नष्ट

 जनपद सिद्धार्थनगर में विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार एवं  मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 09-03-2020 को  दिनेश चन्द चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना उसका बाजार मय पुलिस टीम व  महेश शर्मा, अबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मय टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों पर एवं अवैध शराब निष्कर्षण व तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के तहत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी ।


01- फेरई साहनी पुत्र नन्दलाल साकिन पनियहवा हथिवड़ताल थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में  मु0अ0सं0- 047/2020 धारा 60 आबकारी  अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी । 
02- मल्लू पुत्र स्व. छोटेलाल निषाद ग्राम हथिवड़ताल टोला पनिहवा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अबैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया तथा मौके पर 04 कुन्तल लहन नष्ट किया गया । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 048/2020 धारा- 60,60(2),60(क) आबकारी  अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।


बरामदगी का विवरण


01-  20 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
02-  04 कुन्तल लहन मौके पर नष्ट किया गया ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण


01-  दिनेश चन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- मुकेश कुमार शर्मा निरीक्षक अबकारी क्षेत्र प्रथम सिद्धार्थऩगर ।
03- उ.नि. शिवपूजन चौहान थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- हे.का.अबकारी संजय कुमार पाण्डेय अबकारी क्षेत्र प्रथम सिद्धार्थऩगर ।
05- हे.का.अबकारी जगनरायन सिंह अबकारी क्षेत्र प्रथम सिद्धार्थऩगर ।
06- हे.का. रविन्द्र प्रसाद निषाद थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- हे.का. दीनानाथ यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
08- हे.का.राकेश पासवान थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
09- का.शिवजी यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- का.विष्णु कुमार यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ