सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से सतर्कता को लेकर आइसोलेशन के 1268 बेड तैयार हैं। मौजूदा समय में कोरोना से पीड़ित 11 मरीजों का इलाज हो रहा है। इन सभी की स्थिति सामान्य है। बता दें कि दोपहर 1:15 बजे सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना पीड़ितों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में करीब सात मिनट तक रुके और इस बाबत डॉक्टरों से विचार-विमर्श किए। आइसोलेशन वार्ड की तैयारियों से सीएम संतुष्ट दिखे।
सभी जिलों में 10-10 बेड का आइसोलेशन वार्ड
बता दें कि मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के 10 मरीजों का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में और एक मरीज का लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 10-10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। हालात पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है।
0 टिप्पणियाँ