मेडिकल कॉलेज और आरएमआरसी ने मिलकर एक हफ्ते में ही कोरोना जांच के लिए लैब कर ली स्थापित

मेडिकल कॉलेज और आरएमआरसी ने मिलकर एक हफ्ते में ही कोरोना जांच के लिए लैब कर ली स्थापित

पूर्वी यूपी में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में बीआरडी मेडिकल कॉलेज सबसे बड़ा किरदार निभा रहा है। मेडिकल कॉलेज और आरएमआरसी ने मिलकर एक हफ्ते में ही कोरोना जांच के लिए लैब स्थापित कर ली। इतना ही नहीं 5 दिन में 20 नमूनों की जांच रिपोर्ट भी जारी कर दी। 300 बेड का आइसोलेशन और क्वारंटीन वार्ड भी तैयार कर लिया।


कोरोना की आहट मिलने के साथ ही शासन मरीजों के इलाज की तैयारी में जुट गया। प्रदेश के हर जिले में परदेस से लोग लौटे। जांच के इंतजाम बेहद सीमित थे। महज एक पखवारे पूर्व तक प्रदेश में सिर्फ तीन जगहों पर ही कोरोना जांच की सुविधा थी। ऐसे में सीएम ने आरएमआरसी के डायरेक्टर डॉ. रजनीकांत और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार को कोरोना जांच लैब स्थापित करने की सलाह दी।


राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से निपटने की योजना इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) बना रहा है। आरएमआरसी के निदेशक ने बताया कि पहले लक्ष्य 15 दिन में लैब तैयार करने का था। लगातार 36 घंटे काम करके दोनों विभागों की टीम ने आवश्यक मशीनों की सूची तैयार की। इसके बाद उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा जांचा। इसके बाद अधिकारियों ने तय किया कि बीआरडी में जांच हो सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ