भारत-नेपाल सीमा से लगे महराजगंज में कोरोना से बचाव को लेकर किए गए उपायों की जांच करने केन्द्रीय की एक टीम बुधवार की सुबह पहुंची। इस केंद्रीय टीम ने बुधवार को जिला अस्पताल में पहुंचकर जांच की। टीम ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद भारत-नेपाल सीमा के सोनौली पर निरीक्षण करने पहुंची।
इस दौरान केन्द्रीय टीम ने चिकित्सकों को एहतियात बरतने का भी निर्देश दिया। टीम के डॉ विकास सिंघल, डॉ रज्जन लाल, डॉ विवेक श्रीवास्तव सुबह करीब 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां एसीएमओ डॉ आईए अंसारी को लेकर वार्डों का निरीक्षण किया।
कोरोना वायरस को लेकर जिले स्तर पर बनायी गई चिकित्सकों की टीम से भी बात की। निर्देश दिया कि कोरोना को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। मरीजों के बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम पर नजर रखने को कहा। कहा कि अस्पताल में और साफ सफाई बरतें। बेड के सभी चादर नया रखें। इसके बाद टीम पूर्वाह्न करीब 11 बजे सोनौली बार्डर पर निरीक्षण करने निकल गई।
एसीएमओ डॉ आईए अंसारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट है। सभी सीएचसी, पीएचसी पर चिकित्सकों को कड़ा दिशा-निर्देश दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ