सीतापुर:कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग अक्टूबर मैं शुरू कर दी थी/ कार्तिक ने फिल्म के सेट से एक फोटो इंस्टाग्राम पर उसी वक्त शेयर की थी/ फिल्म का एक लंबा हिस्सा महमूदाबाद फोर्ट यानी राजा किला महमूदाबाद में फिल्माया जाएगा/ कलाकार शूटिंग के लिए 6 मार्च से महमूदाबाद आ जाएंगे शूटिंग से पहले क्रू ने किले को अपने हिसाब से सेट में तब्दील करना शुरू कर दिया है/ फिल्म 2007 में आई भूल भुलैया फिल्म का सीक्वेंस है/
महमूदाबाद में फिल्मी दुनिया के कलाकारों द्वारा कई फिल्में फिल्माए जाने का सिलसिला तो वैसे ही चला करता है/ लेकिन इस बार की शूटिंग करीब एक माह से अधिक चलेगी / फिल्म क्रू ने किले को रंगना शुरू कर दिया वही किले के उजड़े हिस्सों को संवारना भी शुरु किया / करीब 100 से अधिक संख्या में मजदूर , पेंटर , कारपेंटर , राज मिस्त्री किले के रंगरोवन में लगें हैं /
उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ