क्या आप अपने स्मार्टफोन को रंगों और पानी से बचा पाएंगे, आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

क्या आप अपने स्मार्टफोन को रंगों और पानी से बचा पाएंगे, आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...


होली रंगों का त्योहार है और इसे पूरे देश में होशो उल्लास के साथ मनाया जाता है। होली खेलते समय सबसे जरूरी है कि आप अपने स्मार्टफोन को रंगों और पानी से बचा कर रखें। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को रंगों और पानी से बचा पाएंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...


1.होली खेलते समय कॉलिंग के लिए सस्ते ईयरफोन्स का इस्तेमाल करें। इससे आपको बार-बार फोन को निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  


2.अपने फोन को ज़िपलॉक पाउच में रखें जिससे रंग और पानी आपके स्मार्टफोन पर न पड़ें।


3.रबर केस की तरह आप गुबारे से भी फोन को कवर कर सकते हैं। इससे आपका फोन रंगें से तो बच जाएगा।


4.अगर आपके पास सस्ता सेकेंडरी फोन यानी दूसरा फोन है तो होली के दौरान इसका ही इस्तेमाल करें।


फोन पर पानी पड़ जाए तो ये करें काम


होली खेलते समय अगर आपके फोन में पानी पड़ जाए तो आप एक कटोरी में कच्चे चावल लें और उसमें मोबाइल रख दें और रात भर के लिए छोड़ दें। याद रखें कि ऐसा करने से पहले सिम कार्ड और बाकी चीजों को फोन से निकाल लें, व समय-समय पर फोन की पोजिशन बदलते रहें। फोन में पानी जानें के बाद कभी भी इसे ऑन न करें, क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। ड्रायर का भी इस्तेमाल कभी न करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ