कुशीनगर: स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन 327 मरीजों का किया गया जांच

कुशीनगर: स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन 327 मरीजों का किया गया जांच

कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड खड्डा के तिनवरदहा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कर दवा वितरण किया गया। डा. सचिदानन्द की टीम ने 327मरीजों का परीक्षण किया।


इसअवसर पर भाजपा नेता  मनोज कुमार पान्डेय ने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने से जरूरतमंदों को समय से इलाज हो जाता है। ड सचिदानंद ने करोना वायरस के विषय पर लोगो को जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहा कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें। इस घबरानें की विल्कुल जरूरत नही है।
इस अवसर पर आयोजक जयप्रकाश सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, विकास सिंह, मनोहर जायसवाल, आनन्द तिवारी, अंकित तिवारी, सुखदेव सिंह, विद्या सिंह, विन्देश्वरी सिंह, राकेश निषाद, रमेश सिंह, मोती निषाद, शम्भू विश्कर्मा, ज्यप्रकास रॉय, गणेश कुशवाहा, इरशाद अली, कलिका, उमेश यादव, संदीप सिंह, राजकुमार, उमेश कुशवाहा, हैदर अली, अरुन निषाद, रमायन आदि लोग उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ