कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत नगर पंचायत छितौनी में न्यू पीएससी स्वास्थ केन्द्र छितौनी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार के दिन यह मेला आयोजित किया जाता है मेला में मानसिक रोगी कुष्ट रोग टीबी आदि बिमारी की जांच किया जा रहा है नियमित टीकाकरण और स्वास्थ संबंधित करोना वायरस की जांच स्वास्थ केंद्र छितौनी में डॉक्टर, डॉ अमित कुमार,कल्पनाथ यादव , एसके तिवारी,एनम पूनम जायसवाल,भगवानी देवी आदि डॉक्टरो के द्वारा उपचार किया जा रहा है
इसमें गर्भवती महिलाएं एवं किशोरी बालिका को टीकाकरण के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयो द्वारा घर जा जाकर जागरूक करती है सभी लोग उपस्थित होकर करोना वायरस से बचाव के लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुपरवाइजर उमीला देवी उपस्थित होकर सभी आगनबाडी कार्यकत्री न्यू पीएससी छितौनी पर टिकाकरण व बच्चियों को पोषाहार वितरण करते हुए आंगनवाड़ी हंसराज देवी रेखा देवी चंद्रकला देवी मनसा देवी शोभा गुप्ता पार्वती देवी रीता देवी सुनीता कुशवाहा अनीता शर्मा अनीता देवी मंजू देवी सुमित्रा देवी उर्मिला शशिबाला आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित होकर आरोग्य मेला को सन्दर्भ में जागरूक किया साथ ही सहायिकाओं में मीरा यादव उमराव देवी सावित्री रंभा देवी कौशल्या सहायिका भी उपस्थित होकर करोना वायरस के बारे में साफ सफाई के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया ।
0 टिप्पणियाँ