कुशीनगर जनपद के जटहा थाने क्षेत्र में पूरा देश परेशान हैं कोरोना से वही जटहा जरार में धांधली मचा रखा है दबंग करेसर वाली दंदगीर चारों तरफ फैला रखा है यह पर मोहल्ले के चारों तरफ करेसर चल रही इनके अन्दर कोई डर नाम की चीज नहीं है वहीं अगल बगल के लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है यहां गन्दी पानी से प्रदूषण बिमारियों फैलने की दावत दे रहा है लेकिन यह की जनता काफी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है लेकिन अभी तक दबंग करेसर वाले के ऊपर कोई प्रशाशनिक करवाही नहीं हुआ है
यह किसानों की गन्ना उचित 100रुपया मूल्य दर पर खरीद कर कोरोना महामारी का फैदा उठा रहा है जो लोगों प्रशान है निकेश, चन्द्रन,राजन कुमार गौतम,मोनू, सोनू, अजय, मनोज, मंटू,अभय,आलोक, बब्लू, प्रमोद,नरेश कुशवाहा, दिनेश तिवारी,नितेश पाठक, कमलाकांत मिश्रा, प्रमोद शर्मा,अजय यादव,छोटू प्रताप यादव, समस्त ग्रामवासी परेशान हैं
0 टिप्पणियाँ