कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में SI जीत बहादुर यादव की अगुवाई में ग्राम सभा सोहरौना, सारँग छपरा, भैसहा, मदनपुर सुकरौली, गैनहीँ जंगल, बुढ़वा जंगल आदि ग्राम सभाओं में भ्रमण कर लोगों को घर मे रहने की अपील की और खुली दुकाने बन्द कराई।
इस दौरान कांस्टेबल सुनील यादव, अभिषेक मौर्य, वीर राव, कपिलदेव यादव, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी यादव आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ