कुशीनगर: झोंपड़ी में आग लगने से दो बच्चे  जिंदा झुलसे 

कुशीनगर: झोंपड़ी में आग लगने से दो बच्चे  जिंदा झुलसे 


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सोमवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया बुजुर्ग में आग लगने से झोपड़ी जल गई। आग की चपेट में आने से दो बच्चे भी जिंदा झुलस गए।


बताया जा रहा है कि घरवाले बच्चों को झोपड़ी में छोड़कर खेत में काम करने गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस दमकल विभाग के साथ आग को बुझाने में जुट गई। झोपड़ी में आग कैसे लगी, इसके बारे में जानकारी हासिल करने में पुलिस जुट गई है।


वहीं एक दूसरे हादसे में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर उत्तर पट्टी में सुबह खाना बनाते समय आग लगने से तीन झोपड़ी खाक हो गई। झोपड़ी में रखा सामान जल कर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ