कोरोना वायरस:जांच आने तक घर को किया गया लाक डाउन

कोरोना वायरस:जांच आने तक घर को किया गया लाक डाउन


महमूदाबाद सीतापुर में मोहल्ला  सरावगी टोला के निवासी रोहित  निगम जो 29 ,मार्च को  दिल्ली से महमूदाबाद आया था विशेष सूत्रों के द्वारा ज्ञात हुआ तो स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर उसकी जांच की जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जांच आने पर तब तक घर को लाग डाउन कर दिया गया है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं पूरे विभाग की टीम जाकर और आसपास लोगों से कह दिया गया  घर से बाहर ना निकले।


उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ