कांग्रेस में आया भूचाल, पार्टी के करीबियों में गिने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस में आया भूचाल, पार्टी के करीबियों में गिने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा



नई दिल्ली मध्यप्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार यानी कमलनाथ सरकार अब संकट की स्थिति में आ गई है क्योंकि कमलनाथ सरकार के विधायक टूट कर बीजेपी पार्टी का रुख करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं कांग्रेस के और राहुल गांधी के सबसे करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है उड़ती हुई खबर तो यह भी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के तुरंत बाद 17 विधायकों ने भी इस्तीफा पत्र कमलनाथ सरकार को थमा दिया है ये सभी विधायक सिंधिया के गुट के ही हैं.


उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा देने के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि उनके अंदर जो कुछ भी चल रहा था, वह विधानसभा चुनाव के वक्त से ही चल रहा था। सिंधिया ने आगे कहा- ’18 साल से चल रहे इस साथ से आगे बढ़ने का वक्त आ गया है। अब एक नई शुरुआत करना चाहता हूं।’


बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की  है ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं की ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं वही आज शाम बीजेपी की एक बड़ी बैठक है कहा जा रहा की इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने की औपचारिक घोषणा हो सकती है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ