हज यात्रा की दूसरी किश्त अब 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं,हज कमेटी ऑफ इंडिया ने किश्त की तिथि बढ़ाये जाने का सर्कुलर जारी किया

हज यात्रा की दूसरी किश्त अब 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं,हज कमेटी ऑफ इंडिया ने किश्त की तिथि बढ़ाये जाने का सर्कुलर जारी किया

 



मोमिन खान  रिपोर्ट  


बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मकसूद अहमद खान जी ने हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हज यात्रा की दूसरी किश्त जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया हैं अब 31 मार्च 2020 तक बैंक में दूसरी किश्त 1 लाख 20 हज़ार रुपये जमा कर सकते हैं।


बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद ने कहा कि त्यौहार के चलते बैंक की छुट्टियां रही,हज यात्रा की दूसरी किश्त जमा करने की अंतिम तिथि कल समाप्त हो रही थी,बहुत से हज यात्री किश्त जमा न होने के कारण फिक्रमंद थे,तिथि बढ़ाये जाने को लेकर हज कमेटी ऑफ़ इंडिया से माँग की गई थी,अब तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया हैं हज यात्री अपनी सहूलियत के मुताबिक बैंक में आज़मीने हज अपनी हज यात्रा की दूसरी किश्त 1,20,000 रुपये बैंक में जमा कर सकते हैं,पे इन स्लिप की काफ़ी नेट से डाउनलोड कर ले या फिर बरेली हज सेवा समिति के पुराना रोडवेज़ स्थित ऑफिस निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ