बिहार बार्डर पर कुशीनगर की सभी सीमाओं की निगहबानी कड़ी कर दी गई है। गोरखपुर व देवरिया लगी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गईं हैं। सुकरौली चेकपोस्ट पर हर वाहन की जांच की जा रही है। सवारियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। बिहार की जिले से लगने वाली चार सीमाओं में से तीन को पूरी तरह सील कर दिया गया है। फोरलेन पर बहादुरपुर चौकी के पास सीमा खुली रखी गई है ताकि जरूरत के सामान ले जाने वाले भारी वाहनों को दिक्कत न हो। यहां भी फोर्स तैनात की गई है।
गोरखपुर बार्डर सुकरौली चेकपोस्ट
फोरलेन पर सुकरौली चेकपोस्ट पर मेडिकल टीम के साथ तहसील प्रशासन व अहिरौली थाने की फोर्स तैनात की गई है। यहां से प्रवेश करने वाले वाहनों की विधिवत जांच की जा रही है। सवारियों को उतारकर मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। यदि कोई भूखा मिला तो उसे भोजन भी कराया जा रहा है। डीएम भूपेंद्र एस चौधरी व एसपी विनोद कुमार मिश्र ने अपनी देखरेख में बार्डर सील कराया है।
बिहार बार्डर बहादुरपुर पुलिस चौकी
बिहार से लगे जिले के चार बार्डरों में एक फोरलेन का बार्डर बहादुर चौकी के पास खुला है। यहां वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं है। यहां से तीन किमी दूर बिहार पुलिस ने अपनी सीमा पर बैरिकेडिंग लगायी है। पैदल जाने आने वालों के लिए भी कोई रोक टोक नहीं है। एसओ तरयासुजान ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात है।
बिहार बार्डर सालिकपुर चौकी
छितौनी-बगहा रोड पर जिले की दूसरी बिहार सीमा सालिकपुर पुलिस चौकी पर बार्डर सील है। पैदल के लिए बार्डर खुला है। वाहनों को बिना इमरजेंसी नहीं आने जाने दिया जा रहा है। हनुमानगंज एसओ ने बताया कि भारी वाहनों को फोरलेन से ही बिहार जाना है। बाहर से आए कामगार यहां से पैदल बगहा की ओर जा रहे हैं।
बिहार बार्डर समउर चौकी
बिहार सीमा से सटा तीसरा बार्डर समउर बाजार चौकी के पास है। यह क्षेत्र पटहेरवा थाने में आता है। यहां लॉकडाउन होने के तत्काल बाद बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। यहां से अब इक्का-दुक्का ही वाहन वह भी इमरजेंसी में ही गुजरने दिए जा रहे हैं। पैदल आने-जाने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। बार्डर पर सन्नाटा पसरा है।
बिहार बार्डर पचरूखिया
चौथी बिहार की सीमा पचरुखिया के पास है। यहां भी बार्डर एक सप्ताह से सील है। कुबेरस्थान थाने की फोर्स यहां निगरानी कर रही है। सोमवार को यहां तैनात कुबेरस्थान के पुलिसकर्मी अनिल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से यहां से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। लगातार पुलिस टीम यहां चेकिंग कर रही है। इमरजेंसी में लोग पैदल आ जा सकते हैं। बार्डर पर सन्नाटा पसरा है।
0 टिप्पणियाँ