यूपी में 13 IAS अफसरों के हुए तबादले, DM उन्नाव देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए

यूपी में 13 IAS अफसरों के हुए तबादले, DM उन्नाव देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए

 


यूपी में 13 IAS अफसरों के हुए तबादले


उत्तर प्रदेश सरकार में 13 आई ए एस अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए ,जिला अधिकारी उन्नाव देवेंद्र पांडे को निलंबित किया है l सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टेलरेंस ,भ्रष्टाचार व स्कूलों के कंपोजिंट ग्रांट में घपले को लेकर निलंबित किया l


रविंद्र कुमार प्रथम को उन्नाव का नया डीएम बनाया


जसजीत कौर को डीएम शामली बनाया गया


अखिलेश सिंह को डीएम सहारनपुर बनाया गया


आंध्रा वामसी को डीएम झांसी बनाया गया


रूपेश कुमार को डीएम प्रतापगढ़ बनाया गया


भूपेंद्र एस चौधरी को डीएम कुशीनगर बनाया गया


अमित सिंह बंसल को डीएम बांदा बनाया गया


आलोक कुमार पांडे को विशेष सचिव चिकित्सा विभाग बनाया गया


राकेश कुमार मिश्रा को डीएम कन्नौज के पद पर तैनात किया गया


शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त जीनियम गन्ना विकास विभाग बनाया गया


मार्कंडेय शाही को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया


अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह एवं कारागार बनाया गया


हीरालाल को अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ बनाया गया.


उत्तर प्रदेश की आज की बहुत बड़ी खबर


डीएम उन्नाव देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए


कंपोजिट ग्रांट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई


शासन की जांच में दोषी पाए गए डीएम


फंड को लेकर DM ने गलत फैसले लिए


IAS अफसर देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ