बरेली: समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव का बरेली समाजवादी फ्रंटल संगठनों की मीटिंग लेने के लिए आना हुआ पार्टी कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत हुआ तत्पश्चात उन्होंने सभी युवाओं की एवं फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों की मीटिंग ली पार्टी से युवाओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान देने एवं बढ़ती हुई बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को गिरते हुए सरकारी की नियत तो नीति पर सवाल उठाए शिक्षा के क्षेत्र में लगातार केंद्र सरकार की नीतियों द्वारा गिर रहे स्तर पर भी चिंता जताई दिग्विजय देव ने अखिलेश भैया की सरकार में युवाओं व छात्र छात्राओं के हित में हुए कार्यों को जन-जन तक तक पहुंचाने का कार्य युवाओं को बढ़-चढ़कर करना होगा अखिलेश भैया की समाजवादी सरकार में छात्र-छात्राओं युवाओं के लिए जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं
आज या वर्तमान की आदित्यनाथ सरकार उसे सुचारू रूप से चला भी सुन पा रहे हैं युवाओं में फहीम हैदर , ब्रजेश श्रीवास्तव , विशाल गौतम , अनूप यादव , हृदेश यादव , मोहित भारद्वाज , एजाज अहमद , अहमद खां टीटू , फ़ैज़ मोहम्मद , आकाश यादव , इसग्राफिल खा रश्मि , अमानत अली ने प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय देव का जोरदार स्वागत कार्यालय पर किया एवं इस मौके पर मुख्य रूप से कदीर अहमद प्रमोद बिष्ट सतेंद्र यादव आदेश यादव मयंक शुक्ला मोंटी प्रमोद यादव हैदर अली दीपक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
मोमिन खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ