राष्ट्रीय एकता संगठन बरेली द्वारा टैगोर पब्लिक स्कूल आज़मनगर बरेली के प्रांगड़ में राष्ट्रीय एकता संग़ठन सम्मान समारोह 2020 का आयोजन किया गया इस अवसर पर संग़ठन के पदाधिकारी ने
सीओ फस्ट श्री अशोक कुमार जी,
सीओ सैकिंड सीमा यादव जी,
सीओ थर्ड अभिषेक वर्मा जी,
सीओ एल,आई, यु,शेलेन्द्र बाजपेई जी,
शहर कोतवाल श्री गीतेश कपिल जी,
थाना प्रेमनगर प्रभारी श्री बलवीर सिंह जी,
थाना किला प्रभारी श्री मनोज कुमार जी,
थाना इज़्ज़तनगर प्रभारी श्री कमलेश कान्त वर्मा जी को शॉल उड़ाकर माल्यापर्ण कर प्रशस्ति पत्र देकर शान-ए-बरेली कि उपाधि से
नवाज़ते हुये सम्मानित किया साथ हि इस अवसर पर बिहारीपुर चौकी इंचार्ज श्री देवेंद्र
सिंह जी,घंटाघर चौकी इंचार्ज विष्णु दत्ता जी,
मठकी चौकी इंचार्ज अनुज चौधरी जी साफा पगड़ी बाधकर माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया
मोमिन खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ