पुलिस ने एक अभियुक्त को 47 पुडिया अपमिश्रित अपायकर गुटका के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक अभियुक्त को 47 पुडिया अपमिश्रित अपायकर गुटका के साथ किया गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में मादक पदार्थो के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक को चौकी प्रभारी सिविल लाइन विरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह के साथ अम्बेडकर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति एक झोले में अपमिश्रित अपायकर गुटका घूम- घूमकर दुकानों पर खडे व्यक्तियों को बेच रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके सिविल लाइन तिराहे पर पहुचे कि एक व्यक्ति सुनिल चौरसिया पुत्र देवनाथ चौरसिया निवासी किशुनपुर थाना- लाइन बाजार जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक झोले में 47 पुडिया अपमिश्रित अपायकर गुटका बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 40/20 धारा 272/273  भादवि पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया । 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता


1- सुनिल चौरसिया पुत्र देवनाथ चौरसिया नि0 किशुनपुर थाना- लाइन बाजार जौनपुर


बरामदगी का विवरण


1- एक झोले में 47 पुडिया अपमिश्रित अपायकर गुटका
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1- उ0नि0 विरेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर। 
2- का0 सतीश यादव, का0 विपिन यादव (CIO) थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ