इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.02.2020 को उप प्रभागीय अधिकारी एवं अवर अभियंता महेश चन्द्र गौतम अपनी टीम के साथ ग्राम अड्डा निहाल में बिजली चेंकिग एवं विधुत मीटर लगाने गये थे, तभी ग्राम वासियो ने इकठ्ठा होकर बिजली चेंकिग एवं विधुत मीटर लगाने का विरोध करने लगे । अवर अभियंता महेश चन्द्र गौतम ने एकत्रित ग्राम वासियो को समझाने का प्रयास किया तभी एकत्रित भीड में से कुछ व्यक्तियों अवर अभियंता एवं उनकी टीम के मारपीट तथा उनकी गाडी को क्षतिग्रस्त किया । उक्त के संबंध में अवर अभियंता द्वारा थाना इकदिल पर मु0अ0स0 51/20 धारा 147,148,149,323,354,506,427,332,353 भादवि चन्दू उर्फ किशन यादव निवासी ग्राम अड्डा निहाल अन्य 05 नामजद व 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया ।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना इकदिल पुलिस ने टीम गठित कर ताबडतोड दबिश देकर आज दिनांक को 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. चन्दू उर्फ किशन यादव पुत्र स्व0 विनोद यादव निवासी ग्राम अड्डा निहाल थाना इकदिल इटावा ।
2. शिव प्रताप उर्फ सोनू यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम अड्डा निहाल थाना इकदिल इटावा ।
3. विक्रम यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम अड्डा निहाल थाना इकदिल इटावा ।
पुलिस टीम
समीर सिहं थाना प्रभारी इकदिल, उ0नि0 श्री गीतम सिंह, उ0नि0 बृजेन्द्र सिहं,का0 दिलीप सिंह का0 शैलेन्द्र सिह,का0 जसवन्त सिंह
0 टिप्पणियाँ