जनपद इटावा में अवैध गोवंश तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहसों पुलिस ने अवैध तस्करी हेतु ले जाए जा रहे 38 रास गोवंश(35 गाय व 03 बैल) को एक कंटेनर से किया गया बरामद।
बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक को थाना सहसों पुलिस को मुखबिर द्वारा एक कंटेनर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अवैध रूप से गोवंश लाद कर ले जाने की सूचना दी गई।
सूचना के आधार पर थाना सहसों पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना के नजदीक बैरियर लगाकर सघनता से संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चेकिंग की जाने लगी तभी पुलिस टीम को एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया जिसे देखकर कंटेनर चालक एवं उसमें बैठे अन्य व्यक्तियों द्वारा कंटेनर को पुलिस से कुछ दूर पर खड़ा करके कंटेनर से उतरकर बीहड़ की तरफ भाग गए पुलिस टीम द्वारा कंटेनर के नजदीक पहुंचकर कंटेनर को चेक करने पर उसमें से गोवंश बरामद किया ।
उक्त बरामदगी के संबंध में थाना सहसों पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 9/20 धारा 3/5क/8 गोवंश निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
बरामदगी
1- 38 रास गोवंश
2- 01 कंटेनर संख्या पीवी 11 सीएफ 4452
पुलिस टीम
जितेंद्र कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सहसों मय टीम
0 टिप्पणियाँ