वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोंमर के निर्देशन में थाना भरथना पुलिस द्वारा 22 पेटी (1056 क्वार्टर ) अवैध शराब तथा 01 वाहन, कुल अनुमानित कीमत 04 लाख 80 हजार रू0 को बरामद किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना भरथना पुलिस टीम विधुना बार्डर पर चेंकिग कर रहे थे कि तभी कस्बा भरथना इटावा की तरफ से मारुति ईको कार आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक द्वारा गाडी को 200 मीटर विधूना बार्डर से पहले ही गाड़ी को लॉक कर भाग गया । गाड़ी की चेंकिग करने पर गाड़ी के अन्दर अवैध देशी शराब की 22 पेटीयॉ (1056 क्वार्टर)बरामद किये गये जिन पर CRAZY ROMEO WHISKY 180 ML लिखा हुया था । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 हजार रुपये है।
बरामद गाडी की नम्बर प्लेट चैंक करने पर आगे- पीछे की नम्बर प्लेट अलग –अलग पायी गयी तथा गाडी के संबंध में विस्तृत जानकारी करने पर गाड़ी आगरा निवासी जगदीश पुत्र रामजी लाल सहाता की पायी गयी । जिसके संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 51/2020 धारा 60(2),63 आबकारी अधिनियम व 420,467,468,471,भादवि अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है
बरामदगी
1. 22 पेटी कुल (1056 क्वार्टर) अवैध देशी शराब
2. 01 मारुति इको कार यूपी 80 CY 9588
पुलिस टीम
बलराज शाही थाना प्रभारी भरथना , उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिहं ,उ0नि0 श्री राजेश सिहं, का0 ललित कुमार , रि0का0 अरविन्द कुमार , रि0का0 नीरज कुमार
0 टिप्पणियाँ