जनपद श्रावस्ती:जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय हमराह रात्रि गस्त/क्षेत्र भ्रमण पर थे। समय प्रात: करीब 6.30 बजे मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम हटवा से तालबघौड़ा की तरफ जा रहा है जिसके पास कुछ कीमती सामान है जो संदिग्ध लग रही है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर हटवा पुल के पश्चिमी छोर से (जो तालबघौड़ा से राष्ट्र नेपाल की तरफ जाता है) मुखबिर खास द्वारा बताये गये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम जगराम पुत्र गयाप्रसाद निवासी हटवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती बताया, तलाशी के दौरान एक बोरे में रखे हुए 02 अदद हिरण की खाल को बरामद किया गया जिसे राष्ट्र नेपाल ले जाकर बेचने के फिराक में था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 43/2020 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तः-
1.जगराम पुत्र गयाप्रसाद नि0 हटवा दा0 मसहाकला थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 48/1987 धारा 147,332,353 भा0द0वि0
2.मु0अ0सं0 57/1993 धारा 457,380 भा0द0वि0
बरामदगीः-
1. 02 अदद हिरण की खाल (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 10 लाख)
गिरफ्तारी टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार थाना सिरसिया
2. उ0नि0 रामप्रसाद भार्गव
3. उ0नि0 लालजी पासवान
4. हे0का0 जगतनारायण यादव थाना सिरसिया
5.का0 जितेन्द्र गौड़
0 टिप्पणियाँ