पुलिस अधीक्षक नें पुलिस बल के साथ किया योगाभ्यास व व्यायाम

पुलिस अधीक्षक नें पुलिस बल के साथ किया योगाभ्यास व व्यायाम


 पुलिस अधीक्षक ललितपुर के नेतृत्व में पुलिस बल पुलिस लाइन से जॉगिंग करते हुए पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस ,वर्णी चौराहा व डैम रोड होते हुए  गोविन्द सागर बांध पर पहुंचे और योगाभ्यास व व्यायाम किया तथा स्वस्थ भारत अभियान के तहत आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया तथा बताया गया कि स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त  वातावरण से लोगों को प्रदूषण जनित रोगों से छुटकारा मिलता है । शारीरिक व्यायाम में पुलिस लाइन के फोर्स के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी लाइन/सदर व जनपद के कई थानाध्यक्षों नें भी प्रतिभाग किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ