उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न का मामला लगातार सामने आ रहा है, जहां एक तरफ प्रदेश में गुंडाराज, भ्रष्टाचार व जंगलराज के खात्मे को लेकर भले ही सरकार अनेकों प्रयास कर रही है, लेकिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के मामले लगातार सुर्खियों में बने रहने से हकीकत कुछ और ही बयां हो रही है,
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वर्तमान सरकार में बैठे सत्ताधारियों का रसूख काफी तगड़ा होने के कारण पत्रकारों को भी बख्शा नहीं जा रहा है, मीडिया के माध्यम से लगातार पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को उठाया जा रहा है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है, इससे पता चलता है कि योगीराज में दबंगों के आगे कानून भी नतमस्तक होती नजर आ रही है,
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया में एक और पत्रकार उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है, जहा पर स्थानीय थाने के दो पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में अबैध बालू खनन का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ज्ञात हो कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मड़ारविंदवलिया के क्रांति चौराहे के सरेह से होकर गण्डक नदी की एक उपशाखा बहती है, गण्डक नदी से निकलने के कारण नदी के बहाव के साथ असीमित मात्रा में बालू भी आ जातेे है जो अबैध खनन माफियाओ के लिए सफेद चांदी का कटोरा बन जाता है, विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दो पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में अवैध बालू खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे इसी घाट का बताया जा रहा है,
कुछ दिनों पूर्व एक पत्रकार के नाबालिक पुत्र अपने साथियो के साथ क्रांति चौराहा स्थित घाट के किनारे मैदान में क्रिकेट खेलने जा ही रहे थे कि बगल में बहने वाली नदी की उपशाखा से कुछ अबैध खनन माफिया बालू का खनन करवा रहे थे, पत्रकार के पुत्र के द्वारा उसका वीडियो बनाये जाने से गुस्साये पुलिसकर्मियों ने अपने बचाव हेतु क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर ही अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुवे थानाध्यक्ष से शिकायत कर दिये, वही थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुचकर बगैर किसी जांच पड़ताल के ही पत्रकार के नाबालिक पुत्र को घर से अमर्यादित व्यवहार करके घसीटते हुवे अपने गाड़ी में बैठाकर थाने लाकर एक सजायाफ्ता मुलजिम की तरह व्यवहार किया, इस घटना की जानकारी जब पत्रकार के साथ अन्य को हुई तब पांच घण्टे के कड़ी मसक्कत के बाद बेकसूर नाबालिक को चेतावनी देते हुवे छोड़ा गया और कहा गया कि इस घटना का जिक्र किसी से भी मत करना, पत्रकार के पुत्र के साथ हुई इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है तथा बुधवार को करीब दर्जनों पत्रकारों के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को शिकायती पत्र देते हुवे इस घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है, और पत्रकार ने ये भी बताया कि यदि समय रहते हुवे उचित कानूनी कार्यवाही नही हुई तो पत्रकारों के संगठन के माध्यम से इस मामले को पुनः उठाया जायेगा ..!!
वही इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के दिन जब पुलिस कर्मियों को अवैध खनन की सूचना मिली तो वे मौके पर वास्विकता को देखने के लिए गए थे, पर वहा पर मौजूद कुछ बच्चों के द्वारा इन पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर दिया गया, एक बच्चे को थाने लाकर पूछताछ करके कुछ समय बाद उनके परिजनों को सौप दी गयी, अबैध खनन दूसरे जनपद में हो रहा था, बच्चों के साथ मारपीट या दुर्व्यवहार ऐसा कुछ भी नही हुवा है ..!!
0 टिप्पणियाँ