नमस्ते ट्रंप: पीएम मोदी बोले- एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तो दूसरे को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर गर्व

नमस्ते ट्रंप: पीएम मोदी बोले- एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तो दूसरे को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर गर्व


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचने पर अहमदाबाद में जोरदार स्वागत किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडिमय पहुंचने पर नमस्ते ट्रंप, नमस्ते ट्रंप कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। उसके बाद स्टेडियम में मौजूद लोगों से 'इंडिया यूएस फ्रेंडशिप लॉन्ग लिव' का नारा लगवाया। प्रधानमंत्री ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भारत और अमेरिका का रिश्ता नए दौर में पहुंच गया है। 
'एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तो दूसरे को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर गर्व' 


पीए मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपका स्वागत है। भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते अब किसी अन्य साझेदारी जैसे नहीं, बल्कि पहले से काफी बेहतर और करीबी हैं। उन्होंने कहा कि एक लैंड ऑफ द फ्री है तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है। एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का गौरव है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ