जनपद महराजगंज अंतर्गत सोहगीबरवा में होली के मद्देनजर सोमवार को थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने की। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने उपस्थित जन प्रतिनिधियो,सम्मानित नागरिकों व बुद्धिजीवी ग्रामीणों से होली को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की और कहा कि हिन्दू—मुस्लिम एक दूसरे से समन्वय और प्रेम भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं।
थानाध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने सभी लोगो से असामाजिक तत्वो तथा नशे की हालत मे हुड़दंगियों के बारे मे खबर करने की हिदायत दी तथा बताया कि होली के दिन विशेष सतर्कता बनने की सलाह दी। इस मौके पर मंगेश्वर दुबे, केशव सिंह, देवेंद्र पांडे, सुनील सिंह, रामपति पाल आदि सम्मानित लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ