कुशीनगर: उप जिलाधिकारी ने सङक के किनारे पटरियों से हटवा अतिक्रमण

कुशीनगर: उप जिलाधिकारी ने सङक के किनारे पटरियों से हटवा अतिक्रमण


कुशीनगर/पडरौना: जनपद कुशीनगर के उपनगर पडरौना में आज दिंनाक को पडरौना नगर के सुभाष चौक से लेकर साहू पैलेस तक जितने भी सङक के किनारे पटरी पर कब्जा अवैध रूप से ठेले एवं फुटपाथ वाले दुकानदारों को उप जिलाधिकारी रामकेश यादव व अधिशासी अधिकारी अवैधनाथ सिंह व नगरपालिका के कर्मचारी गण एवं अनिल  इत्यादि अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया मुख्य रूप से हटाये गये । उप जिलाधिकारी ने  निर्देश दिया की आज दिनांक के बाद कोई भी सङक के पटरियों पर ठेला या किसी भी प्रकार का दुकान नहीं लगाये नहीं तो पकङे जाने पर कठोर करवायी की जाएगी ।


पडरौना से रवीश तिवारी की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ