कुशीनगर: तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर कुशीनगर आईं थाईलैंड की राजकुमारी चुलाफन (चुलबोर्न क्रोम) ने अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान मंदिर के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा घेरा रहा। भंते महेंद्र, भंते नदरतन, पर्यटन अधिकारी प्रान रंजन और थाईलैंड के गणमान्य लोगों ने मंदिर पहुंची राजकुमारी को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके पहले स्तूप प्रवेश द्वार पर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, डा.अनिल सिन्हा,श्रवण तिवारी, सभासद रामअधार यादव, सभासद प्रतिनिधि केशव सिंह आदि ने बुके भेंट कर स्वागत किया। राजकुमारी ने सहयोगियों के साथ भगवान बुद्ध की लेटी हुई विशाल प्रतिमा की परिक्रमा की। मंदिर के बाहर उनका काफिला पहुंचा तो थाईलैंड के उपासक-उपासिकाएं कमल और गुलाब के फूल लिए उनका स्वागत कर रहे थे। वह करीब 50 मिनट तक महापरिनिर्वाण मंदिर में रहीं। भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा पर उन्होंने चीवर चढ़ाया।पूजा के बाद थाई उपासक-उपासिकाओं के अलावा थाईलैंड के भिक्षु बने प्रिंसेज चुलाबोर्न हास्पिटल के कर्मचारियों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं। राजकुमारी के स्वागत के लिए मंदिर परिसर के पाथवे पर रेड कारपेट बिछाया गया था। मंदिर से राजकुमारी का काफिला थाई मोनास्ट्री के क्लीनिक पहुंचा। वहां उन्होंने निरीक्षण किया। क्लीनिक के बारे में जानकारी ली। इसके बाद रामाभार स्तूप पहुंचीं। उन्होंने स्तूप की परिक्रमा कर पूजा की। राजकुमारी आज भी कुशीनगर में ही रुकी हैं। महापरिनिर्वाण मंदिर पर दर्शन-पूजन के दौरान थाई राजदूत शुतीनथोन खोंगसक, पी सोमफोंग, पी सोंक्रान, रमिंद्र सचदेव, पी दमथोधिओंग, डा. पी खोमसान, सर्वजीत सिंह, अंबिकेश त्रिपाठी, जितेंद्र राय, ओमप्रकाश कुशवाहा, शुभम दीक्षित,आदित्य राय, विवेक गोंड और सूरज यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ