कुशीनगर: शौचालय,नाली के लिए दर-दर भटक रहे ग्राम वासी,बेखबर है जिम्मेदार

कुशीनगर: शौचालय,नाली के लिए दर-दर भटक रहे ग्राम वासी,बेखबर है जिम्मेदार


सरकार के महत्वाकांक्षी योजना शौचालय को ग्राम प्रधान एवं सचिव अपने मर्जी से घटिया सामग्री लगाकर बनाया रहे जो कुछ ही दिन टूट कर गिर जा रहा यही नहीं दरवाजा सबसे घटीया टिन का दरवाजा लगाया जा रहा हैं जो पानी हल्की सी पानी पङने से गल कर निचे गिर जा रहा हैं ऐसी ही एक मामला जनपद कुशीनगर में पडरौना विकास खंड के गाँव  सुसवलिया के अन्तर्गत बसनतपुर टोले के लोगों का कहना है कि हमारा गाँव भले ही शहर और हाईवे के करीब है। लेकिन विकास के मामले में हमारा गाँव काफी पिछले है हमारे गाँव में पानी निकासी की बहुत समस्या है। गाँव का सबका पानी दरवाजे पर ही बहता है। कई-कई  बार प्रधान और सचिव से कहा गया मगर कोई ध्यान नही देता है। शौचालय भी यहा ऐसा बना है।कि प्रयोग मे नही है। किसी का फाटक नही है तो किसी का टुट गया है शौचालय गिरने के कगार पर है राजेश कुमार जो इसी टोले के निवासी है बताया कि शौचालय प्रधान ने ऐसा बनवाया है कि जो कभी भी गिर सकता है हमारे गाँव मे पानी निकासी की समस्या बहुत ज्यादा है नाली नही होने के कारण पानी दरवाजे पर ही रूकता है बरसात में और बुरा हाल होता है ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया मगर वह बस झुठा आशवासन देते है राधिका देवी ने बताया कि 2 वर्ष हो गये हमारे ससुर ननदलाल को मरे हुऐ ग्राम प्रधान और सचिव से कई बार मृत्यु प्रमाण बनवाने के लिए कह चुकी हु मगर कोई सुनवाई नही हुई जिसके वजह से किसान सम्मान योजना निधि का लाभ हमारे परिवार को नही मिल पा रहा है। 



इन समस्याओं पर जब गाँव के सचिव बिदा देवी से पुछा गया तो उनका कहना हैं कि ग्राम प्रधान से वार्ता कर जल्द ही इस समस्या का हल कराने का प्रयास किया जायेगा।


पडरौना से
रवीश तिवारी की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ