कुशीनगर: पुलिस ने चोरी की एक अदद मोबाईल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कुशीनगर: पुलिस ने चोरी की एक अदद मोबाईल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


जनपद कुशीनगर में आज दिनांक को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त- नसीम अहमद पुत्र मुबारक हुसैन सा0 शंकर पटखौली थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को सेन्ट जोसेफ स्कूल फाजिलनगर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चोरी की एक अदद वीवो मो0 बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/20 धारा 295Aभा0द0वि0 व 67 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


वांछित अभियुक्तों  की गिरफ्तारी-(01)


थाना पटहेरवा


थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 01 नफर बालअपचरी को अन्तर्गत मु0अ0सं0 46/2020 धारा 380,411 भादवि में  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही


जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 20 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


कार्यवाही एक नजर में 


1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही – सीज-01, कुल वाहन -50, शमन शुल्क-20600/-
2- वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी (02)
3- जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-22) । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ