कु‌शीनगर: महिला प्रभारी निरीक्षक के प्रयास से चार मामले हुये निस्तारित

कु‌शीनगर: महिला प्रभारी निरीक्षक के प्रयास से चार मामले हुये निस्तारित

आज दिनांक को महिला थाना पडरौना कुशीनगर में परिवार परामर्श केंद्र का संचालन किया गया जिसमें पारिवारिक विवाद के कुल सात मामलों में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई । जिसमें कूल चार मामलों का निस्तारण कराते हुए विदाई व सुलह समझौता कराया गया। परिवार परामर्श केंद्र के सफल संचालन में  प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पडरौना कुशीनगर विभा पांडेय काउंसलर दीपनारायण अग्रवाल, रमा खेतान, कमला सिंह, महिला कांस्टेबल अंजलि चौधरी, नीलेश पांडेय, सोमलता का विशेष योगदान रहा।


पडरौना से रवीश तिवारी की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ