कुशीनगर/खड्डा: 11000 विद्युत पोल पर तार जोड़ने का काम कर रहे लाइनमैन पोल झुलसकर गिरा निचे,हालत नाजुक

कुशीनगर/खड्डा: 11000 विद्युत पोल पर तार जोड़ने का काम कर रहे लाइनमैन पोल झुलसकर गिरा निचे,हालत नाजुक


कुशीनगर जनपद के खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोहरौना के तिराहे के पास आज दिनांक 17 फरवरी 2020 दिन सोमवार कि सायं कॉल 11000 विद्युत पोल पर काम कर रहे प्राइवेट लाइनमैन को विद्युत तार में अचानक करंट आ जाने से पोल पर ही लाइनमैन के झुलसने व जमीन पर गिरने का मामला प्रकाश में आया है लोगों के मुताबिक सट डाउन लेकर लाइनमैन 11000 विद्युत पोल पर तार जोड़ने का काम कर रहा था तभी अचानक तार में करंट उतर जाने के वजह से लाइनमैन झुलस कर नीचे गिर पड़ा यह देख वहां के दुकानदार और आस-पड़ोस के लोगों ने घटित घटना के तरफ दौड़ पड़े और करंट लगे हुए लाइनमैन को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां उपचार हेतु ले गए जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया  इस घटना से ग्राम तथा आने जाने वाले राहगीरों में विद्युत के डर से सन्नाटा पसरा हुआ है।


आनंद मणी त्रिपाठी की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ