कुशीनगर: जिले में ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत 

कुशीनगर: जिले में ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत 


कुशीनगर/खड्डा: जिले में ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है मंगलवार को युवाओं की टोली खड्डा विधानसभा में भाजपा आईटी विभाग के आनन्द सिंह की अगुवाई में  खडडा नगर, मदनपुर सुकरौली, गैनहीँ जंगल, छितौनी, अहिरौली में घर और दुकान पर घुमकर लोगों से संवाद करते हुए ट्रामा सेंटर स्थापना के लिए हस्ताक्षर कराकर समर्थन लिया।
लोगों को बताया कि आये दिन सड़क हादसों में लोग गम्भीर रूप से घायल हो रहे है। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के कारण उन घायलों की मौत रास्ते मे हो जा रही है। अगर जिले के ट्रामा सेंटर की व्यस्था हो जाय तो निश्चित ही मार्ग दुर्घटनाओं में घायल लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान जयप्रकाश सिंह, राजेश गुप्ता, बबलू केशरी, नीतीश, निषाद, अंशू चौहान, महेन्द्र शुक्ला, जितेंद्र केशरी, द्विग्विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ