कुशीनगर: जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने सहित 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिए निर्देश

कुशीनगर: जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने सहित 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिए निर्देश

जनपद कुशीनगर के विकास भवन सभागार में आहूत 71 विदुओ पर विकास कार्यक्रमो एवं अन्य संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने सहित 15 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिये साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्ण हुए निर्माण कार्यों की जांच टीम बना कर कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री सिंह ने खराब प्रगति वाले सभी विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रतिदिन सायं 6 बजे योजनावार समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने विकास कार्यक्रमो से संबंधित सभी को ऑन लाइन डाटा 2 दिन के अंदर भरने का निर्देश दिया, उन्होंने विगत तीन वित्तीय वर्ष के विकास कार्यक्रमो की प्रगति रिपोर्ट विधानसभावार प्रोफार्मा अनुसार आन लाइन 8 फरवरी तक भरे जाने हेतु निर्देशित किया ।जिलाधिकारी ने समीक्षा दौरान मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित अवधि में पूर्ण किये जाने सहित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश सम्बंधित को दिये। उन्होंने पाइप लाइन पेय जल योजना अंतर्गत विद्दयुत विभाग द्वारा कनेक्शन दिए जाने के सम्बंध में सभी कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण कर लेने हेतु निर्देशित किया गया, इसी प्रकार जिला पंचायत द्वारा काजी हाउस के निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान दूसरी क़िस्त भेजे जाने के निर्देश के साथ टैंगिंग कर लेने का निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा दौरान दवाओं की उपलब्धता के सम्बंध में 10 प्रकार की दवाओं का न होना संज्ञान में आने पर दवाओं की सूची उपलब्ध कराने हेतु एडिशनल सीएमओ को निर्देशित किया गया, साथ ही देश बोर्ड पर डाटा को ठीक कराने का निर्देश दिया गया।स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत 75 प्रतिशत की प्रगति को शीघ्र 100 प्रतिशत किये जाने का भी निर्देश दिया गया, छात्र वृत्ति वितरण अभी तक शत प्रतिशत पूर्ण नही होने पर अति शीघ्र वितरण कराने हेतु जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।पेंशन योजना के तहत अभी तक 93 प्रतिशत की उपलब्धि पर कार्यों में तेजी लाते हुए जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हो उसे लाभान्वित किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी श्री सिंह ने नव सृजित नगर पंचायतों में सड़क, पानी, सहित स्ट्रीट लाइट हेतु स्टीमेट बनाकर तत्काल बजट की मांग किये जाने हेतु सभी ईओ को निर्देशित किया। गन्ना मूल्य भुगतान जो अभी तक 75 प्रतिशत है उसे 100 प्रतिशत कराए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया ।उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित ना रहे इसके लिये कल से ही प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन विकास योजना के प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी बीडीओ, ईओ सहित अन्य सभी को टॉक्सल कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार आयुष्मान योजना, सड़कों की मरम्मत, कन्या शुमंगला योजना सहित सभी कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, पीडी संजय पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस0के0 सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकासरी विमलेश कुमार,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मु0 नासेह, सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ