कुशीनगर/हनुमानगंज: बैठक कर की शांति व सौहार्द से होलिका दहन/होली पर्व मनाने की अपील

कुशीनगर/हनुमानगंज: बैठक कर की शांति व सौहार्द से होलिका दहन/होली पर्व मनाने की अपील


कुशीनगर/हनुमानगंज: कुशीनगर जनपद के थाना हनुमानगंज में होलिका दहन व होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पाठक के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए  थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पाठक  ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो।उन्होंने गांवों में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की तथा उन्होंने कहा होलिका दहन/ होली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है,वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें।कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है। बैठक के दौरान अशोक निषाद,रमेश निषाद, राधे, अभिमन्यु जयसवाल, रवि जायसवाल, मुकेश जयसवाल,   काशी यादव ,राकेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश प्रधान (बुलहवा), डॉक्टर नथुनी गुप्ता, हंसराज कुशवाहा, सुभाष निषाद इत्यादि सम्मानित लोग मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ