कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर के वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर संचालक से दो नहीं बल्कि 22 लाख रुपये लेकर चालक चंपत हुआ था। इस कार्य में दो और लोग भी शामिल थे। रुपये लेकर भागे चालक समेत उसके दो सहयोगियों को भी पुलिस ने पकड़ा। इनमें से एक ने अपने घर की शौचालय की टंकी में 19.50 लाख रुपये छिपा रखे थे। इसके अलावा 62900 रुपये का मोबाइल फोन भी खरीदा गया था। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
फाजिलनगर कस्बा निवासी अब्दुल क्यूम बाजार में ही वेस्टर्न यूनियन व फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के किशुनदास पट्टी गांव निवासी जहांगीर पुत्र मुर्तुजा अंसारी इनकी गाड़ी चलाता है। मंगलवार को अब्दुल क्यूम ने 22 लाख रुपये लेकर जहांगीर को अपने घर भेजा था। परंतु काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो अब्दुल क्यूम खुद ही उसकी तलाश में निकला। रास्ते में फोरलेन के किनारे उसकी गाड़ी लावारिश खड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि अब्दुल क्यूम ने पहले चालक को दो लाख रुपये देकर तमकुहीराज भेजने की बात पुलिस को बताई थी। परंतु पटहेरवा पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामले में संदेह गहराने लगा। इसके बाद एसपी विनोद कुमार मिश्रा ने इसकी जांच के लिए स्वॉट टीम को भी लगाया। बुधवार को पटहेरवा पुलिस व स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वाहन चालक जहांगीर को पकड़ लिया। एसपी विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में चालक ने खुद के अपहरण की कहानी सुनाई लेकिन जब उसके लोकेशन व मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर दो अन्य लोगों को पकड़कर आमने-सामने पूछताछ कराई गई तो पूरी सच्चाई सामने आई। एसपी के अनुसार चालक जहांगीर ने अपने दो मित्रों अरमान अंसारी पुत्र फुलमान अंसारी निवासी किशुनदास पट्टी व सज्जाद अली पुत्र वकील निवासी फाजिलनगर के साथ मिलकर रुपये लूटने की योजना बनाई थी। मंगलवार को गाड़ी मालिक ने 22 लाख रुपये लेकर उसे भेजा। रास्ते में चालक ने गाड़ी सड़क के किनारे छोड़ दी और रुपये समेत तीनों मित्र भाग निकले। इन लोगों ने 10 लाख 50 हजार रुपयों को किशुनदास पट्टी स्थित अरमान अंसारी के घर के सामने बने शौचालय की टंकी में गत्ता व प्लास्टिक कवर बनाकर छिपा दिया गया था। शेष ढाई लाख रुपये लेकर निकल गए थे। इसमें से एक लाख 61 हजार रुपये सज्जाद अली के पास थे। जबकि जहांगीर ने 62900 रुपये का मोबाइल खरीद लिया था। पुलिस ने 21 लाख 11 हजार रुपये नकदी व 62900 रुपये का मोबाइल बरामद कर लिया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसओ पटहेरवा संजय कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता, एसआई बृजेश कुमार मिश्र, राजेश, रामसहाय यादव, कुमुद सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, चंद्रभान वर्मा, अभिषेक यादव, रणजीत यादव, कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, चंद्रशेखर यादव, संदीप भास्कर, शिवानंद सिंह, करिश्मा यादव, अम्बुज राय, राहुल कुमार यादव, शुभम वर्मा शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ