कुशीनगर: चोरी की 05 अदद मोटरसाईकिल व तमन्चा, कारतूस के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

कुशीनगर: चोरी की 05 अदद मोटरसाईकिल व तमन्चा, कारतूस के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार


कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी  खड्डा के पर्वेक्षण में अपराध व संदिग्ध अपराधियों की रोकथाम हेतु  02 फरवरी 2020 समय 21.30 बजे प्रभारी निरीक्षक नेबुआ मय हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि सरगटिया पीपरपाती मार्ग पर कर्बला के पास कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल एकत्र कर मौजूद हैं,पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर एकाएक दबिश दी तो एक अभियुक्त पकड़ा गया और अधेरे का फायदा उठाकर तीन अभियुक्त गन्ने के खेत में भाग गये तालाश किया गया नहीं मिले, पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो अपना नाम विनय यादव पुत्र बलदेव यादव सा0 सिधुआ वागर टोला लक्ष्मीपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर बताया व उसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद कट्टा 315 बोर 02 कारतूस व चाभी का गुच्छा 415 रु0 व मोबाइल बरामद हुआ तथा एकत्रित की हुयी 05 अदद मोटरसाईकिल बरामद हुई व पूछताछ मे बताया कि हम लोग मोटरसाईकिल चुराकर नेपाल में बेचते हैं नेपाल ले जाकर बेचने के लिए एकत्रित किये थे तथा भागने वाले अभियुक्त क्रमशः 1. प्रभु पुत्र स्व0 सुखारी सा0 चितहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 2.वीरेन्द्र पुत्र स्व0 खेमानन्द सा0 सरगटिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 3.सद्दाम पुत्र उल्फत सा0 खजुरिया नं0 2 टोला पुरन्दर छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नेबुआ नौरंगिया में मु0अ0सं0 23/2020 धारा 41/411/413 भादवि व मु0अ0सं0 24/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 23/2020 धारा 41/411/413 भा0द0वि0
2.मु0अ0सं0 24/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
विनय यादव पुत्र बलदेव यादव सा0 सिधुआ वागर टोला लक्ष्मीपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण
1.मोटर सायकिल प्लेटिना नम्बर यू0पी0 56 एच 2203, इन्जन नं0 DZUBUM08174चेसिस नम्बरMD2DDDZZZUPM28215
2.मोटरसायकिल हीरो एच एफ डीलक्स न0 यू0पी 53 BS 8055 , इ0न0 HA11EJE9M39421 चेसिस नम्बर MBLHA11ALE9M32845
3.मोटर सायकिल पल्सर काले रंग की विना नम्बर प्लेट की इन्जन नम्बर DHZCCJ60799 चेसिस नम्बर MD2A11CZ 1CCJ65196
4.मोटरसायकिल हीरो एच एफ डीलक्स न0 यू0पी 57 जेड 8806काले रंग की, इ0न0 HA11EJG9B54411 चेसिस नम्बर MBLHA11ATG9B25196
5.मोटर सायकिल हीरो होन्डा पैशन प्रो काले रंग की विना नम्बर प्लेट की, इ0न0 HA10 ETEHH47574 चेसिस नम्बर MBLHA10BJEHH26799
6.एक अदद नाजायज तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
7.नोकिया मोबाईल, 415 रूपया, व चाभी का गुच्छा।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यो का नाम
1.प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 राजेश कुमार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0 सभाजीत सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
4.हे0का0 सतनरायन राय थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
5.का0 आशीष सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
6.का0 विजय कुमार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ