जनपद कुशीनगर खड्डा क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी के पथलहवा टोले में हुए अग्निकांड के बाद विजय तुलस्यान ने भ्रमण करते हुए अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए सम्वेदना व्यक्त की ।
पथलहवा में बिते दिन शुक्रवार की रात आग लगने से छह रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं। इसमें रामजतन पुत्र छोटकाई , सुरेन्द्र, तूफानी, भुअली, रामजतन, नगीना, पारस के घर जलकर खाक हो गये थे। विजय तुलस्या ने गांव का भ्रमण कर अग्निपीड़ितों को अहेतुक सहायता देते हुए सामग्री वितरित किया।इस दौरान भाजपा नेता व गाँव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
कर्णवीर जायसवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ