कुशीनगर: अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

कुशीनगर: अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 05 फरवरी 2020 को थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अतुल कन्नौजिया पुत्र रमेश कन्नौजिया सा0 दिलेजादपुर निकट सावित्री हास्पिटल थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कुल 04 अदद मोटरसाइकिल जिसमे से कुछ के कूटरचित तरिके से चेचिस नम्बर खुर्चे हुये तथा कुछ के नम्बर प्लेट बदले हुए है तथा 01 अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है।


अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि यह सभी गाड़िया हम लोग गोरखपुर शहर के विभिन्न स्थानो से चुराते है तथा मोटर सायकिल चुराते है उसका नम्बर प्लेट चेचिस न0 व इ0न0 को कूटरचित तरीके से फेर बदलकर किसी प्रकार छुपाकर नेपाल राष्ट्र ले जाकर बेच देते है जहां बेचने पर अच्छा पैसा मिलता है जिससे हम लोगो का खर्चा चलता है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश: मु0अ0सं0 23/2020 धारा धारा 420/467/468/471/41/411 IPC , मु0अ0सं0 24/2020 धारा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त


अतुल कन्नौजिया पुत्र रमेश कन्नौजिया सा0 दिलेजादपुर निकट सावित्री हास्पिटल थाना कोतवाली गोरखपुर।


बरामद गाड़िय़ो का विवरण


1. YAMHA FZ-5 मोटरसायकिल रंग स्लेटी आसमानी बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 ME1RG44B4K0035660 व इं0न0 G3J3E0466519,


2. HERO SPLENDER PLUS ब्लैक कलर का सिल्वर व बैगनी रंग का स्टीकर रजि0 न0 UP-53-CJ-7776 चे0न0 MBLHA10CGGHC41339 इ0न0 HA10ERGHC42293


3. HERO HF DELAX ब्लैक कलर पर सिल्वर व रेड कलर का स्टीकर रजि0न0 UP-53-BC-9116 चे0न0 अपठनीय व इ0न0 HA11EEC9L04162,


4. BAZAJ PULSER ब्लैक कलर रजि0न0 up 53 cf 6428 चे0न0 MD2A11CZXGRG41788 व इ0न0 DHGBSE30957


आपराधिक इतिहास


1. मु0अ0सं0 09/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना को0 हाटा कुशीनगर


2. मु0अ0सं0 23/2020 धारा धारा 420/467/468/471/41/411 IPC थाना कप्तानगंज कुशीनगर


3. मु0अ0सं0 24/2020 धारा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर


गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण


1. उ0नि0  महेन्द्र यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर


2. उ0नि0 यू0टी0 अवनीश कुमार सिंह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर


3. का0 नीरज शर्मा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर


4. रि0का0 विवेक यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर


5. रि0का0 राजदीप ओझा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ