कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मसमधा में मंगलवार की देर रात में अज्ञात कारणों से लगी आग में छह साल की रिया की जलकर मौत हो गई। रिहायशी झोपड़ी जल कर राख हो गई है। मां सरोज ने दोनों छोटे बच्चों को किसी तरह बचा लिया लेकिन बड़ी बेटी रिया को नहीं बचा सकी।धर्मसमधा गांव के टोला बनरहा में संतोष का परिवार इस रिहायशी झोपड़ी में रहता है। मंगलवार की रात भोजन के बाद परिवार झोपड़ी में सोया था। देर रात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गयी। लपटें तेज होने पर घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो सभी उठकर बाहर भागने लगे। संतोष की पत्नी सरोज ने दोनों छोटे बच्चों को तो बाहर निकाल लिया मगर रिया को वह नहीं बचा सकी। सूचना पाते ही एसडीएम कप्तानगंज अरविंद कुमार और थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए।
0 टिप्पणियाँ