कुशीनगर: 227 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो ब्राण्ड व्हिस्की कीमत 9 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद..

कुशीनगर: 227 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो ब्राण्ड व्हिस्की कीमत 9 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद..

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अवैध शराब के विक्री / निष्कर्षण / परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  18 फरवरी 2020 को स्वाट टीम व थाना कसया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लालाबाबू कुशवाहा का कटरैन लगा कमरा बहद ग्राम डिघवा बुजुर्ग के पास से 227 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो ब्राण्ड व्हिस्की कुल 10896 शीशियां, 1961.28 ली0 अवैध शराब की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 97/2020 धारा 63 आबकारी अधिनियम अभियुक्त लालबाबु कुशवाहा व एक अन्य के विरुध्द अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


नामित अभियुक्तगण
1. लालबाबू कुशवाहा पुत्र जगन्नाथ कुशवाहा निवासी डिघवा बुजुर्ग थाना कसया जिला कुशीनगर
2. एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात


बरामदगी का विवरण
1. 227 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो ब्राण्ड व्हिस्की कुल 10896 शीशियां, 1961.28 ली0 बरामदगी (अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रूपये से अधिक )


बरामदगी करने वाली टीम
1- SHO  ज्ञानेन्द्र कुमार राय थाना कसया कुशीनगर
2- निरीक्षक  आनन्द गुप्ता स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
3- उ0नि0  उमेश कुमार यादव थाना कसया कुशीनगर
4- का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर
5- का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम कुशीनगर
6- का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
7- का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8- का0 अशोक सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9- का0 रमेश सिंह यादव थाना कसया कुशीनगर
10-का0 दिलीप चौरसिया थाना कसया कुशीनगर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ