जनपद कुशीनगर में थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. सन्तोष वर्मा पुत्र राधाकिशुन, 2. सकिन्द्र खरवार पुत्र गुलाब निवासीगण जंगल बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 52 ताश के पत्ते मालफड़ 2100रु0 व जामातलाशी से 470 रु0 बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 52/2020 धारा 13 जुआ अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(कुल-03)
थाना नेबुआ नौरंगिया-
थाना ने0नौ0 पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त अभिषेक जायसवाल पुत्र शिवप्रसाद साकिन राजा बाजार खड्डा वार्ड नं0 4 थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 29/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कप्तानगंज-
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामहरख प्रजापति पुत्र देवकी साकिन डोमबरवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 27/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रामकोला
थाना रामकोला पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गोविन्द खरवार पुत्र सिंहासन खरवार साकिन परवरपार बड़ा बनकटा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 32/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(03)
थाना खड्डा
थाना खड्डा पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित 1. राजेश पुत्र परमेश्वर साकिन जिन्दा छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 2. अखिलेश चतुर्वेदी पुत्र शशिकान्त 3. शशिकान्त चतुर्वेदी पुत्र परमहंश निवासीगण जखनिया थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 19/19 धारा 279,337,338 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
वारंटियों की गिरफ्तारी-(01)
थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित 1राम प्रसाद पुत्र दया साकिन तुर्कपट्टी महुअवा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 1522/02 धारा 7/16 P ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 13 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही – सीज-01, कुल वाहन -18, शमन शुल्क-7600/-
2- आबकारी अधिनियम की गयी कार्यवाही-मु0-03, अभि0-03, बरामदगी- 40 ली0 अवैध कच्ची शराब
3- जुआ अधि0 में की गयी कार्यवाही-मु0-01, अभि0-02, बरामदगी- 52 ताश के पत्ते, मालफड़ व कुल 2570 रु0
4- वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी (03)
5- वारंटियों की गिरफ्तारी (01)
6- जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-22) ।
0 टिप्पणियाँ