कसया पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरी के अभियोग का किया गया अनावरण,तीन अभियुक्त गिरफ्तार जनपद कुशीनगर-
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.02.2020 को कसया पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन नफर वाछिंत अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण के कब्जे से घटना से सम्बंधित adidas लिखा पर्स, धर्मेन्द्र का आधार कार्ड ,धर्मेन्द्र का दो निर्वाचन कार्ड ,धर्मेन्द्र का ड्राईविंग लाईसेन्स , धर्मेन्द्र का पैन कार्ड , स्टेट बैंक का रूपे कार्ड जिसपर दीनानाथ लिखा है ,स्टेट बैंक का विजा कार्ड ,यूनियन बैंक का रूपे कार्ड ,यूनियन बैंक का विजा कार्ड, केनरा बैंक का दो अदद रूपे कार्ड ,धर्मेन्द्र का ESIC कार्ड ,एक तास का पत्ता , अजय फर्नीचर वर्क्स की पर्ची , सिल्को टेलर्स की पर्ची एवं आठ अदद औरत पुरूष का पासपोर्ट साईज फोटो सम्बन्धित मु0अ0सं0 90/2020 धारा 392,506,411 भा0द0वि0 व खुशबु देवी का आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 64/2020 धारा 379,411 भादवि व जामा तलाशी का 720 रू0 नगद की बरामदगी करते हुए अभियुक्तों को प्रकाश में लाकर घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
गिरफ्तारी का स्थान व समय–
झुंगवा गांव के उत्तर हाईव के किनारे समय 23.30 PM दिनांक 22.02.2020
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम–
1.सतेन्द्र कुमार गोड़ उर्फ साका पुत्र अमीर प्रसाद गोड़ निवासी झुंगवा थाना कसया जनपद कुशीनगर
2.अटल यादव पुत्र विरेन्द्र यादव उर्फ वीरू निवासी वार्ड नं0 21 बुद्धनगरी थाना कसया जनपद कुशीनगर
3.आनन्द चौबे उर्फ सिंटू पुत्र रामजीयावन चौबे उर्फ बन्धू चौबे निवासी झुंगवा थाना कसया जनपद कुशीनगर
आपराधिक इतिहास–
1.अभियुक्त सतेन्द्र गोड़ उर्फ साका -
1.मु0अ0सं0 64/2020 धारा 379,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 104/2020 धारा 402,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 50/17 धारा 41/411/414,379 भादवि थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
4.मु0अ0सं0 51/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
5.मु0अ0सं0 184/18 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
2.अभियुक्त अटल यादव
1.मु0अ0सं0 90/2020 धारा 392,506,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 104/2020 धारा 402,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
3.अभियुक्त आनन्द चौबे उर्फ सिंटू
1.मु0अ0सं0 64/2020 धारा 379,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 104/2020 धारा 402,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरणः-
1.adidas लिखा पर्स, धर्मेन्द्र का आधार कार्ड ,धर्मेन्द्र का दो निवार्चन कार्ड ,धर्मेन्द्र का ड्राईविंग लाईसेन्स , धर्मेन्द्र का पैन कार्ड , स्टेट बैंक का रूपे कार्ड जिसपर दीनानाथ लिखा है ,स्टेट बैंक का विसा कार्ड ,यूनियन का रूपे कार्ड ,यूनियन बैंक का विसा कार्ड, केनरा बैंक का दो अदद रूपे कार्ड ,धर्मेन्द्र का ESIC कार्ड ,एक तास का पत्ता , अजय फर्नीचर वर्क्स की पर्ची , सिल्को टेलर्स की पर्ची एवं आठ अदद औरत पुरूष का पासपोर्ट साईज फोटो सम्बन्धित मु0अ0सं0 90/2020 धारा 392,506,411 भा0द0वि0 2.खुशबु देवी का आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 64/2020 धारा 379,411 भादवि 3.जामा तलाशी का 720 रू0 नगद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री अमित कुमार राय कसया जनपद कुशीनगर
2.हे0का0 फतेबहादुर यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
3.का0 आयुष यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
4.का0 अवधेश यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
5.का0 संजीव कुमार थाना कसया जनपद कुशीनगर
विधायक के आवास पर हमलें का 25 हजार इनामियाँ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार थाना कसया कुशीनगर-
अधीक्षकजनपद कुशीनगर के निर्देशन, व क्षेत्राधिकारी कसया कुशीगनर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23.02.2020 को एक नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। उल्लेखनीय है कि मा0 विधायक कसया श्री रजनीकान्त मणि त्रिपाठी जी के द्वारा दिनांक 16.02.2020 को लिखित सूचना दिया गया था कि दिनांक 15.02.2020 की रात मे उनके आवास पर नितीश तिवारी उर्फ गोलू तिवारी पुत्र इन्द्रजीत तिवारी निवासी कनखोरिया थाना कसया जनपद कुशीनगर व दो अन्य लोगों द्वारा पिस्टल लेकर जान लेवा हमला व गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देकर वहां से फरार हो गये जिस सम्बंध में थाना कसया में मु0अ0सं0 92/20 धारा 307/504/506 IPC पंजीकृत की गयी थी।जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000/- का ईनाम घोषित किया गया था। घटना का सफल अनावरण करते हुये नितीश तिवारी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया गयी तथा उसके बताये स्थान से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त प्रकरण में दो अन्य अभियुक्तों को दिनांक 19.02.2020 को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम पता-
नितीश तिवारी उर्फ गोलू तिवारी पुत्र इन्द्रजीत तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी सा0 कनखोरिया थाना कसया जनपद कुशीनगर
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 0024/2020 धारा 147/323/504/506 IPC थाना कसया जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 0092/2020 धारा 307/504/506 IPC थाना कसया जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 105/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कसया जनपद कुशीनगर
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार राय
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार राय
3. उ0नि0 श्री रामचन्दर सिंह यादव
4.का0 मनोज यादव
5.रि0का0 शशिकान्त चौधरी
एक अदद मोबाईल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -
आज दिनांक 23.02.2020 पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर द्वाराअपराध एवं अपराधियों तथा वाछिंत अभियुक्त/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में के क्रम में मु0अ0सं0 586/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा चोरी का मोबाइल अभियुक्त के पास से बरामद किया गया।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम पता-
अभिषेक यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र हरेन्द्र यादव सा0 परशादपुर थाना – कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-
चोरी की क अदद रेडमी एम0 आई0 कम्पनी की मोबाइल IMEI नम्बर 1. 862181045711756 2. 862181045711764
चोरी की 01अदद मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-
थाना को0 पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नितेश पटेल पुत्र रजनेश पटेल साकिन मंगलहारी थाना सिकन्दरपुर जनपद बेतिया बिहार के कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर मु0अ0सं0 72/2020 धारा 379/411 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1संदीप शर्मा पुत्र उदित नरायन शर्मा साकिन पगरा प्रसाद गिरि थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल हीरो स्पेलेन्डर प्लस न0 UP57AE0729 व 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 85/20 धारा 41/411 भादवि व मु0अ0सं0 86/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गोवध अधिनियम में की गयी कार्यवाही-
थाना तुर्कपट्टी
पुलिस अधीक्षक महोदय कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पशुओं की तस्करी के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23.02.2020 को मुखबिरी सूचना पर थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओं से लदी एक ट्रक कन्टेनर नं0 UP 21 BN 8334 जिसमें कुल 06 अदद जिन्दा बैल व 14 अदद मृत बैल व 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद चाकू बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियोग पंजीकृतः-
1.मु0अ0सं0 81/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 429 भादवि बनाम 1. फहीम पुत्र मोबीन सा0 मुहल्ला हिन्दूपुरा खेड़ा थाना नकाशा जनपद सम्भल 2. शकील पुत्र मुहम्मद सा0 थामला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद 3. अकरम पुत्र अब्दुल सलाम सा0 रूस्तम नगर मुहल्ला राजा जगतपुरी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद 4. वाहन स्वामी नाम पता अज्ञात
2.मु0अ0सं 82/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस बनाम फहीम पुत्र मोबीन सा0 मुहल्ला हिन्दूपुरा खेड़ा थाना नकाशा जनपद सम्भल
3.मु0अ0सं0 83/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बनाम शकील पुत्र मुहम्मद सा0 थामला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
4.84/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद होना बनाम अकरम पुत्र अब्दुल सलाम सा0 रूस्तम नगर मुहल्ला राजा जगतपुरी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1.फहीम पुत्र मोबीन सा0 मुहल्ला हिन्दूपुरा खेड़ा थाना नकाशा जनपद सम्भल
2. शकील पुत्र मुहम्मद उम्र सा0 थामला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
3. अकरम पुत्र अब्दुल सलाम सा0 रूस्तम नगर मुहल्ला राजा जगतपुरी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
4. वाहन स्वामी नाम पता अज्ञात
बरामदगी का विवरणः-
गोवशिय पशु से लदी एक अदद ट्रक कंटेनर जिसमे कुल 06 अदद जिन्दा बैल व 14 अदद मृत बैल व 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद चाकू बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.SO श्री संजय कुमार सिंह
2. उ0नि0 विशाल कुमार सिंह
3. उ0नि0 प्रेमनरायन सिंह
4. उ0नि0 मंगेश कुमार मिश्रा
5. का0 संदीप यादव
6.का0 सिद्धार्थ कुमार
7. का0 अरुण यादव
8. म0का0 शालू सिंह
9. म0का0 अंजली सिंह
अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(कुल-08)-
थाना विशुनपुरा-
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 02 नफर 1. अभियुक्त संजय यादव पुत्र फुलेना यादव 2. झंगट यादव पुत्र सुखदेव यादव निवासीगण जंगल नौगावा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 96शीशी(20ली0) अवैध देशी शराब बन्टी बबली बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 38/2020,39/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना खड्डा-
थाना खड्डा पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त1. अभिषेक गुप्ता पुत्र इन्द्रजीत गुप्ता 2. विक्की जायसवाल पुत्र विग्गू जायसवाल पुत्र 3. विक्रम गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता 4. हसनयन अंसारी पुत्र सागीर अंसारी निवासीगण कस्बा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 40 ली0 अवैध देशी शराब बन्टी बबली बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 27/2020,28/2020,29/2020,30/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान-
थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1.राजदेव प्रसाद पुत्र शिवमंगल 2. अमलेश पासवान पुत्र परमहंस निवासीगण हरिहरपुर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 53/2020,54/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जुआ अधिनियम में की गयी कार्यवाही-
थाना कप्तानगंज-
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. संजय पटेल पुत्र गंगासागर पटेल साकिन सुभाष चौक कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तागंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 2. उत्तम मद्धेशिया पुत्र देवशंकर मद्धेशिया साकिन वार्ड नं0 13 कस्बा/थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व सफेद कागज टेप सहित मालफड़ 560 रु0,जामा तलाशी का 620रु0 (कुल 1180रु0) बरामद कर मु0अ0सं0 59/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल-09)-
थाना को0 पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा 01नफर वारंटी अनवर उर्फ वकील पुत्र मुनीर साकिन सिधुआ स्थान थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 442/2019 धारा 323/504/506/452/354 भादवि 3/4व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना को0 पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा 01नफर वारंटी टीपू सुल्तान पुत्र स्व0 इस्तेयाक अंसारी साकिन जंगल खिरकिया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 76/2019 धारा 363/366/376 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कुबेरस्थान
थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा 07 नफर वारंटी 1- गोविंद यादव पुत्र हरिनारायण यादव ग्राम बरहज , 2- रफीक पुत्र फुन्नी ग्राम लक्ष्मीपुर, 3- नूर आलम पुत्र रफीक ग्राम लक्ष्मीपुर, 4- शुकुरुल्लाह अंसारी पुत्र रसीद अंसारी ग्राम पिपरहिया, 5- लक्ष्मीचंद पुत्र मोतीचंद ग्राम पचरुखिया, 6- छांगुर पुत्र रसीद ग्राम गंगौली, 7- मुन्ना कलवार पुत्र लक्ष्मी ग्राम पचरुखिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत भिन्न भिन्न मुकदमों में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल-02)
थाना को0 पडरौना
थाना को0पड़रौना पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित 1.अनवर उर्फ वकील पुत्र मुनीर सा0 सिधुआस्थान थाना को0पड़रौना जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 442/19 धारा 354,323,504,506,452 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ,2.टीपू पुत्र इस्तेयाक अंसारी सा0 जंगल खिरकिया थाना को0पड़रौना जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 76/2020 धारा 376,363,366 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 35 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –सीज-02,चालान-31 कुल वाहन -38, शमन शुल्क-18400/-
2- आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मु0-08, अभि-08, बरामदगी-80 ली0 कच्ची अवैध शराब
3- आर्म्स एक्ट के अर्न्तगत की गयी कार्यवाही मु0-04,अभि-04, बरामदगी- 03 अदद अवैध कट्टा व 03अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद अवैध चाकू ।
4- वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल-02)
5- 34/290 भादवि में कार्यवाही-24
6- वारंटियों की गिरफ्तारी (कुल-09)
7- जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-66)
0 टिप्पणियाँ