DM एवं SP ने थाना परिसर में हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक 

DM एवं SP ने थाना परिसर में हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक 


बुलंदशहर:जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दिल्ली एवं अलीगढ़ में CAA के विरोध/समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान घटित हुई घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए "थाना सिकन्द्राबाद परिसर" में हिन्दू व मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई।


सभी से वार्ता की गयी तथा अपेक्षा की गयी कि सभी समुदाय के लोग आपस मे भाईचारा, सौहार्द बनायें रखें तथा बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा आपस में सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ