जनपद ललितपुर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में हो रही चोरियों को पर अंकुश लगाने एवं घटित चोरियों के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार शुक्ल,व सर्विलांस प्रभारी गुलाम हुसैन व स्वाट टीम प्रभारी राज बाबू को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक ललितपुर के निर्देशन में उपरोक्त टीमों द्वारा घटनाओं की गहनता से छानबीन कर सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक को नेहरू नगर रेलवे क्रॉसिंग। के पास से। दोनों अभियुक्तो को माल सहित गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त अभियुक्तों के पास से कुल ₹45,100 ( पैंतालीस हजार सौ रुपये )व लगभग डेढ़ लाख रुपए के चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राजेन्द्र अहिरवार पुत्र सुमन निवासी अम्बेडकर चौराहा नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर।
2- धर्मेंद्र अहिरवार पुत्र तुलसीराम नि0ग्राम कल्याणपुरा कोतवाली ललितपुर।
बरामदगी का विवरण
1.45100रु0 नगद।
2.01 अदद पर्चा विल।
3.01 करधना चांदी।
4.01 जोड़ी बड़ी बिछिया,25 नग बिछिया चांदी।
5.01हाफ पेटी बिछुआ।
6.04 पायल घुँघरुदार।
7.01 साड़ी पिन चांदी।
8.02पायल बजनदार चांदी।
0 टिप्पणियाँ