थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान निवाडा चैक पोस्ट से अभियुक्त 1-राहुल पुत्र राधेश्याम निवासी सलेमाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 2-रविन्द्र पुत्र जयदेव निवासी असरफपुर थाना खरखौदा सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 01 टैक्टर ट्राली नम्बर यूपी-17पी-1828 व 01 अर्टिगा गाडी नम्बर एचआर-69सी-7387 मय 195 पेटी देशी/अंग्रेजी शराब नाजायज बरामद की गई है।
थाना सिंघावली अहीर
पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बुढसैनी चैराहा कस्बा अमीनगर सराय से अभियुक्त फईमुददीन पुत्र शाबुदीन निवासी टंकी वाला मौहल्ला कस्बा व अमीनगर सराय थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 45 पव्वा देशी शराब नाजायज बरामद की गई है।
थाना चांदीनगर
पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम खटटा प्रहलादपुर से अभियुक्त सुशील पुत्र रामपाल निवासी खटटा प्रहलादपुर थाना चांदीनगर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 32 पव्वा देशी शराब नाजायज बरामद की गई है।
0 टिप्पणियाँ