देवरिया: देवरिया जिले के मदनपुर थाना परिसर में चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद देर रात दीवान समेत तीनों पुलिस कर्मियों को जहां निलंबित कर दिया गया, वहीं उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच सीओ काे सौंपी गई है।
उप निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
बता दें कि महेन निवासी सुमित गोस्वामी को मदनपुर पुलिस बुधवार की दोपहर पकड़कर थाने ले गई थी। थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। युवक उनसे मिन्नतें करता रहा, लेकिन पिटाई करने वाले सिपाही लगातार मारते रहे। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने देर रात दीवान लाल बिहारी, सिपाही चंद्र मौलेश्वर सिंह व जितेंद्र यादव को निलंबित कर दिया। इस मामले में मदनपुर थाने में उप निरीक्षक की तहरीर पर इन तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मदनपुर थाने पर तैनात रहे एक इंस्पेक्टर भी जांच के घेरे में
थाने में सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी परेशान हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे प्रकरण में थाने पर पहले तैनात रहे एक इंस्पेक्टर का भी हाथ माना जा रहा है। उन पर वीडियो वायरल करने की साजिश की बात कही जा रही है। पुलिस विभाग उस इंस्पेक्टर का काल डिटेल भी निकलवाने में जुटा हुआ है। कहा जा रहा है कि अगर काल डिटेल में इसकी पुष्टि हुई तो उस संबंधित इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
0 टिप्पणियाँ