पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय के द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मे “पायलट प्रोजेक्ट“ के तार पर नवीन बीट प्रणाली की शुरूआत की गयी। आज दिनांक 16.01.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर देहात द्वारा थाना अकबरपुर पर इस प्रोजेक्त की शुरूआत की गयी मौके पर समस्त हल्का प्रभारी/चौकी प्रभारी एवं बीट आरक्षी (बीट पुलिस अधिकारी) मौजूद रहे उन्हे बीट बुक वितरित की गयी। बीट पुलिस अधिकारी के निम्न कर्तव्य एवं अधिकार निर्धारित किये गये है।
1. बीट पुलिस अधिकारी को एक मोटर साइकिल. एक वायरलैस सेट, एक छोटा शस्त्र, सीयूजी मोबाइल नम्बर डाटा सहित तथा यथा सम्भव वाडी वार्म कैमरा दिया जायेगा।
2. बीट में नियुक्त पुलिस आरक्षी का नाम बीट पुलिस अधिकारी होगा तथा उसे थाने से प्राप्त सभी प्रकार के प्रपत्र यथा सम्भव सम्मन , नोटिस, वारण्ट प्रार्थना पत्रां की जांच, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट आदि बीट सम्बन्धी कार्य बीट पुलिस अधिकारी द्वारा कराया जायेगा।
3. बीट पुलिस अधिकारी को जैसे लेखपाल को बस्ते दिये जाते है उसी प्रकार प्रचलित हिस्ट्रीशीटर, एनसीआर की रिपोर्ट, यूपी 112 की रिपोर्ट, 1090 की शिकायते , रजिस्टर नं08 में दर्ज मामले व पुलिस कार्यवाहियों से सम्बन्धित समस्त अभिलेख मौजूद रखने होगे ।
4. बीट मे निवास कर रहे सक्रिय अपराधी, मफरूर हिस्टीशीटर, टॉप-10 की निगरानी रखी जायेगी।
5. प्रत्येक बीट का एक बीट पुलिस अधिकारी उसकी सीमावर्ती बीट का लिंक पुलिस अधिकारी होगा जो रात्रि गश्त दबिश आदि के कार्यों में एक साथ रवाना होंगे।
6. बीट में नियुक्त बीट पुलिस अधिकारी प्रत्येक सप्ताह मे 03 दिवस अवश्य बीट मे भ्रमण करेगा तथा बीट की पुलिस सम्बन्धी कार्यवाहियों का उत्तरदायी होगा।
7. समस्त कार्यवाहियाँ बीट पुलिस अधिकारी अपनी प्रिन्टिड बीट बुक मे रखेगे, बीट बुक सरकारी अभिलेख की श्रेणी में रखा जायेगा बीट पुलिस अधिकारी का स्थानान्तरण जाने पर बीट बुक जमा करने पर ही एनओसी दिया जायेगा।
8. बीट पुलिस अधिकारी का पर्यवेक्षण हल्का प्रभारी द्वारा प्रतिदिन व प्रभारी निरीक्षक द्वारा साप्ताहिक रूप से एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा मासिक रूप से किया जायेगा। तथा हल्का प्रभारी का मासिक पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ